125 यूनिट बिजली फ्री, आपको कितना फायदा?:300 यूनिट खर्च पर शहरी लोगों को हर माह 690, गांववालों को 307 रुपए का फायदा, जानिए पूरा गणित
125 यूनिट बिजली फ्री, आपको कितना फायदा?:300 यूनिट खर्च पर शहरी लोगों को हर माह 690, गांववालों को 307 रुपए का फायदा, जानिए पूरा गणित
नवजीत कुमार। पटना2 दिन पहले
शुभमन गिल सारा तेंदुलकर से कितने साल छोटे हैं?
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि बिहार में एक जुलाई से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। CM नीतीश कुमार ने कहा है कि इस फ्री बिजली योजना से 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा।
सरकार राज्य ने न तो पंजाब मॉडल और ना हीं दिल्ली मॉडल की। 125 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ रियायत दर पर बिजली देगी। इस फैसले से राज्य पर 3 हजार 376 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। सरकार आज यानी शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी देगी। पढ़िए, सरकार की इस स्कीम से आपको फायदा होसबसे पहले जानिए…, जरूरी सवाल
सवाल- हमारे घर हर महीने बिजली की खपत 125 यूनिट है। अगले महीने से बिल कितना आएगा।
जवाब- नए नियम के मुताबिक, बिजली का बिल जीरो आएगा, फिक्स चार्ज डिमांड और इलेक्ट्रिसिटी चार्ज आपको नहीं देना होगा।
सवाल- इस महीने 130 यूनिट बिजली की खपत हुई है। नए नियम के अनुसार कितना बिल आएगा?
जवाब- बिल सिर्फ 5 यूनिट का देना होगा। इसमें फिक्स चार्ज डिमांड और इलेक्ट्रिसिटी चार्ज अलग से जुड़ेगा।
सवाल- सिर्फ प्री-पेड को फायदा मिलेगा या पोस्ट पेड को भी?
जवाब- दोनों घरेलू कनेक्शन वाले कंज्यूमर को मिलेगा।
सवाल- जो सब्सिडी मिल रही है, वह जारी रहेगी या इसका क्या होगा?
जवाब- हां, जारी रहेगी। पहले से मिल रही सब्सिडी पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सवाल- सिर्फ घरेलू कनेक्शन वाले कंज्यूमर को मिलेगा या व्यावसायिक को भी?
जवाब- इसका लाभ सिर्फ घरेलू कनेक्शन वाले कंज्यूमर को ही मिलेगा।
सवाल- किसान फीडर पर लागू होगा?
जवाब- नहीं, इसका लाभ सिर्फ घरेलू कनेक्शन वालों को मिलेगा। किसी भी अन्य कैटेगरी के कनेक्शन वाले कंज्यूमर को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
सवाल- एक नाम से एक से ज्यादा कनेक्शन होने पर क्या होगा? सबको फायदा मिलेगा?
जवाब- बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारी के मुताबिक, एक परिवार को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। यदि एक व्यक्ति के नाम पर दो बिजली कनेक्शन है तब उसे एक ही परिवार माना जाएगा। यानी सिर्फ एक कनेक्शन पर 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
घर शहर में है और घरेलू कनेक्शन है तो क्या होगा?
मान लीजिए, आपके घर 300 यूनिट बिजली की खपत हुई। तब आपको इसमें 125 यूनिट का पैसा नहीं देना होगा। यानी अब आपको 175 यूनिट का बिल 5 रुपए 52 पैसा प्रति यूनिट की दर से देना होगा।
इस तरह आपका बिल 175X5.52 के हिसाब से 966 रुपए हुआ। अगर सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री नहीं करती तब यह बिल 1656 रुपए होता। यानी 690 रुपए महीने की सीधे बचत है।
इसी तरह 400 यूनिट खर्च करने वालों को 275 यूनिट का बिल देना होगा। जो बिल पहले 400X5.52 के हिसाब से 2,208 रुपए आता था। अब 275X5.52 के हिसाब से 1,518 रुपए आएगा। यानी यहां भी 690 रुपए महीने का फायदा है।
गांव में घर है और घरेलू कनेक्शन है तो क्या होगा?
इसमें भी आपको 300 यूनिट की जगह 175 यूनिट का बिल 2 रुपए 45 पैसे के हिसाब से देना होगा। इस तरह आपका बिल 175 यूनिट का 2.45 के हिसाब से 428.75 रुपए आएगा।
अगर सरकार 125 यूनिट फ्री ना करती तब 300 यूनिट का बिल आपको देना होता। इस हिसाब से 300 यूनिट का बिल 2.45 के हिसाब से 735 रुपए होता। यानी हर महीने 307 रुपए की सीधी बचत है।
BPL कनेक्शन वालों का क्या होगा
कुटीर ज्योति उपभोक्ता यानी BPL कनेक्शन वालों फिलहाल 50 यूनिट तक खर्च करने पर 1 रुपए 97 पैसा प्रति यूनिट देना होता है। यानी उनका बिल 98 रुपए 50 पैसा आता है।
50 यूनिट से ज्यादा खर्च करने वालों को 2 रुपए 45 पैसा प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होता है। इनका भी 125 यूनिट तक बिल माफ रहेगा, लेकिन उससे अधिक खर्च करते हैं तो ग्रामीण कनेक्शन वाली रेट से बिल चुकाना होगा।
गुरुवार सुबह पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना का ऐलान किया। – Dainik Bhaskar
गुरुवार सुबह पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना का ऐलान किया।
सरकार की मुफ्त पॉलिसी से कितना आएगा अधिक खर्चा
डिप्टी CM और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया, ‘इस योजना से सरकार पर इस वित्तीय वर्ष लगभग 3 हजार 375 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। इस वित्तीय वर्ष में लगभग 19 हजार 370 करोड़ रुपए अनुदान पर खर्च होगा। जबकि, पिछले साल 16 हजार करोड़ रुपए खर्च था।’
दिल्ली नहीं, पंजाब बिजली मॉडल लागू होगा
दिल्ली सरकार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है। लेकिन, इसके बाद एक यूनिट भी अधिक बिजली खपत होती है तो उन्हें पूरे 201 यूनिट का बिल चुकाना होता है।
वहीं, दूसरी ओर पंजाब सरकार उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देती है। लेकिन यहां इससे अधिक खपत पर 300 से जितनी अधिक यूनिट होगी, उसका ही बिल चुकाना होता है। बिहार में भी पंजाब मॉडल लागू किया जाएगा।
इन परिवारों को नहीं करना होगा 1 रुपया भी भुगतान
बिहार में एक बहुत बड़ी आबादी ऐसी है, जिनके घर अभी भी फ्रिज या एयर कंडीशनर नहीं हैं. इनमें से बहुत से परिवारों की बिजली खपत भी 125 यूनिट से कम है. ऐसे परिवारों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खास मेहरबानी हुई है. अब ऐसे परिवारों को बिजली के लिए एक रुपया भी भुगतान नहीं करना होगा. यह फैसला अत्यंत गरीब और गरीब परिवारों के लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है.
शहरी हो या ग्रामीण, सबको मिलेगा फायदा
सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. आसान भाषा में समझें तो शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 550 रुपये प्रति माह तक की बचत होगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता हर महीने 306 रुपये तक बचा सकेंगे.बिहार में 125 यूनिट बिजली सबके लिए फ्री होगी. जो उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करते हैं, वह भी इस स्कीम में शामिल होंगे. 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को कोई भी फिक्स्ड चार्ज, ऊर्जा शुल्क या अन्य टैक्स नहीं देना होगा125 यूनिट बिजली फ्री, आपको कितना फायदा?:300 यूनिट खर्च पर शहरी लोगों को हर माह 690, गांववालों को 307 रुपए का फायदा, जानिए पूरा गणित